भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है. डॉक्टर सिंह का जन्म पंजाब में हुआ था. उनकी माता का नाम अमृत कौर और पिता का नाम गुरुमुख सिंह था. अपनी काबिलियत के दम पर देश की अर्थव्यवस्था में ठीक करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टर सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. फिर उन्होंने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डी. फिल. भी किया. डॉ॰ सिंह के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं.
डॉक्टर मनमोहन सिंह के जुडी ये हैं 5 खास बातें
1. डॉक्टर मनमोहन सिंह वर्ष 1971 में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय में आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गये. 2.इसके बाद उन्हें वर्ष 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया.
इसे भी पढ़े- मनमोहन सिंह ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर ठोंका 10 लाख रुपये का ‘मानहानि दावा’!
3.जब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रुपयों के लिए मॉनिटरी पॉलिसी बनाई थी, मनमोहन सिंह भी उस टीम का हिस्सा थे.
4.वह वर्ष 1976 में आरबीआई के डायरेक्टर बने थे और फिर वर्ष 1982 में उन्हें आरबीआई का गर्वनर बनाया गया.
5. डॉवर्ष 1991 में जब वह वित्त मंत्री थे, तो उस समय दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौरा था. तब उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए भारत को लाइसेंस राज से मुक्त किया.