रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अहमदाबाद स्थित IIM के छात्रों को अर्थव्यवस्था पर संबोधित किया पर वो नोट बंदी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर के बारे में कुछ नहीं बोले.
अर्थव्यवस्था अवसर एवं चुनौतिया
- रघुराम राजन ने छात्रों से बड़े रोचक तरीके से विश्व अर्थव्यवस्था को समझाया.
- अर्थव्यवस्था में आने वाले अवसर और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला.
- संस्थान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मामले की जानकारी दी.
- वार्षिक IIM व्याख्यान का ये पहला लेक्चर था.इस कार्यक्रम का आयोजन.
- श्री रामकृष्ण नॉलेज फाउंडेशन ने आयोजित किया था.
उद्योग और शिक्षा में साझेदारी
- कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के तौर पर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था पर.
- काफी अहम जानकारियाँ छात्रों को प्रदान की.रघुराम राजन किसी वक़्त में यहाँ के छात्र रह चुके हैं.
- यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं रघुराम राजन.
- IIM अहमदाबाद में छात्र के रूप में उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की थी.
पत्नी के साथ किया कार्यक्रम में शिरकत
- वौश्विक अर्थव्यवस्था पर भाषण देते हुए उन्होंने अहम तर्क दिए जो काफी प्रभावशील थे.
- कार्यक्रम में में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया था.
- सूत्रों के अनुसार मोदी द्वारा पारित किये गए नोट बंदी पर उन्होंने कोई चर्चा नहीं की.