गुजरात में इस साल वाइब्रेंट गुजरात के 8वें संस्करण का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में वहां का नज़ारा कैसा है देखने का कौतूहल सभी को रहता है. परंतु जो तसवीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं वैसी तस्वीरे देख आपको लगेगा कि आप सब कुछ लाइव देख रहे हैं.
गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का किया उद्घाटन :
- पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं.
- जहाँ उन्होंने बीते दिन यहां आयोजित वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
- इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की करीब 1,500 इकाइयां भाग ले रही हैं.
- पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कई मंडपों का भ्रमण भी दिया.
- इसके साथ ही कुछ उद्यमियों से बातचीत भी की.
- इस प्रदर्शनी में 80 देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं.
- साथ ही इसमें पांच दिन में 15 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है.
- जिसके बाद आज से शुरू हो रहे वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में सिस्को के जॉन चैंबर्स और बोइंग के बर्टरैंड मार्क एलेन समेत फार्चून 500 सूची की अनेकों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे.
- गुजरात का लक्ष्य इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 21,190 समझौतों पर हस्ताक्षर करके राज्य में 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का है.
- आपको बता दें कि इस सम्मेलन में आठ व्याख्यानों में 6000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
- इसके अलावा अलग-अलग कंपनियां व सरकारी अधिकारियों के बीच बैठकों के दौर भी चलेंगे.
[ultimate_gallery id=”44900″]