[nextpage title=”burhan vani” ]
जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी और लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सीएनएन-न्यूज़18 ने जारी किया । ऑडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत सुनकर साफ ज़ाहिर हो रहा है कि कश्मीर का माहौल ख़राब करने के लिए बुरहान वानी हाफिज सईद से मदद मांग कर रहा है। गौरतलब है की बुरहान वानी का एनकाउंटर 8 जुलाई 2016 में किया गया था तो ये ऑडियो उससे पहले का ही होगा । लेकिन ऑडियो एनकाउंटर से कितने पहले का है इस बात कि जानकारी अभी तक नही चल पाई है
बुरहान वानी और हाफ़िज़ सईद के बीच हुई ये बातचीत
[/nextpage]
[nextpage title=”burhan vani2″ ]
- हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी और लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद का ऑडियो सामने आया।
- ये ऑडियो सीएनएन-न्यूज़18 ने जारी किया है ।
- इस ऑडियो में वानी हाफिज़ सईद से मदद मांग रहा है।
- ऑडियो में बुरहान को ये कहते हुए साफ़ सुना जा सकते है की उसे दुश्मनों को हराने के लिए हथियार और पैसों कि ज़रुरत है।
- साथ ही वानी हाफिज से मिल कर काम करने की भी बात कह रहा है।
- बुरहान हाफिज से कह रहा है कि उसने इस मामले में अबू दुजाना से भी बात कर ली है।
- बता दें कि अबू दुजाना लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है।
#EXCLUSIVE — Burhan Wani tells Hafiz Saeed that "the enemy is almost defeated and we have to maintain this."
(Inputs: @manojkumargupta) pic.twitter.com/j5xYk0iLqw— News18 (@CNNnews18) December 2, 2016
[/nextpage]