केंद्र सरकार ने आज पांच सौ और दो हज़ार के नोटों को छापने पर हो रहे खर्च के बारे में बताया. सरकार ने कहा प्रत्येक नोट छापने पर 2.87 रुपये से 3.77 रुपये लग रहे हैं. इस बात पर अभी भी प्रश्न चिन्ह बरकरार है कि पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने में कितना खर्च आ रहा है.
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल
- वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक लिखित उत्तर में ये बताया.
- पांच सौ के नोटों की छपाई में करीब 2.87 रुपये से 3.09 रुपये लगते हैं.
- जबकि दो हजार के नोटों की छपाई में 3.54 रुपये से 3.77 रुपये की लागत बैठती है.
कड़ी सुरक्षा में छपते है नोट
- जिस कागज़ से नोट बनता है वोभी किसी और पार्टी को नहीं दिया जाता है .
- गोपनीयता और विशिष्टता खंड का सख्ती से पालन किया जाता है.
- अर्जुन राम मेघवाल से जब एटीएम में जारी कैश की कमी के बारे में प्रश्न किया गया.
- उन्होंने कहा कि कैश की कमी काफी हद तक खत्म हो चुकी है.
- जहाँ से भी तत्काल रूप से हमें सूचना मिलती है.
- हम उसपर जल्द से जल्द काम करते हैं.
- पुराने नोटों की बदली और उनकी छपाई में लागत के बारे में बताया जाना जल्दबाजी होगी.
- इससे पहले जब पांच सौ हजार के नोट प्रचलन में थे तो
- कुल 86 प्रतिशत 500 और 1000 के नोट थे.