विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने फिर दरियादिली दिखाते हुए एक ऐसी लड़की की मदद करी जिसे बेहोश होने की बिमारी है .एम्स के डॉक्टरों से अनुरोध कर पहुंचाई मदद.
ट्विटर द्वारा पहुंचाई मदद महिला को किया आश्वस्त
- मोनिका मित्तल सूद नाम की महिला ने मदद की गुहार कर विदेश मंत्री को लिखा था पत्र.
- ट्विटर द्वारा भेजा गया पत्र जिसपर विदेश मंत्री ने तुरंत जवाब दिया है.
- मोनिका ने विदेश मंत्री को बोला कि कुछ ऐसी दवाइयां हैं.
- जो केवल विदेश में उपलब्ध हैं.उन्हें मिल नहीं पा रही हैं.इसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा .
- एम्स में डॉक्टर पदमा श्रीवास्तव से बात कर ली हैं.
- वो सारी दवाइयां वहां पर उपलब्ध हो जायेंगीं.
अगर कोई दिक्कत आती है तो विदेश से दवाइयां मंगवा दी जाएंगी- सुषमा स्वराज
- जिसके बाद मोनिका मित्तल सूद का पता और फ़ोन नंबर लिया गया.
- थोड़ी देर में ही एम्स के डॉक्टरों से सम्पर्क कर. महिला का डॉक्टर से सम्पर्क कराया गया.
- साथ ही आश्वस्त किया की एम्स बहुत जाना माना अस्पताल है.
- आपकी बेटी जल्द ठीक हो जाएगी.
- मोनिका मित्तल सूद ने विदेश मंत्री को धन्यवाद कहा.
- सुषमा स्वराज पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती थीं.
- उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है जिसके बाद वो अब आराम कर रही हैं.
- फिर भी ट्विटर द्वारा वो काफी सक्रिय रह रहीं हैं.