भारतीय विदेश सेवा (1995 बैच) के अधिकारी रवीश कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पद संभाल लिया है। रवीश कुमार को यह जिम्मेदारी गोपाल बागले की जगह दी गई है। बता दें कि इससे पहले गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने रवीश कुमार-
- गोपाल बागले ने बतौर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पद विकास स्वरूप की जगह लिया था.
- अब गोपाल बागले को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव का पद 1992 बैच के अधिकारी विजय मोहन क्वात्रा की जगह दी गई है.
- कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति (एसीसी) की हरी झंडी के बाद प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग (डीओपीटी) के आदेश में कहा गया है कि रवीश तीन साल तक इस पद पर रहेंगे।
गोपाल बागले ने दी बधाई-
- गोपाल बगले ने रवीश कुमार को बधाई दी।
- नए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बनने के बाद रविश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि मेरे पूर्ववर्ती प्रवक्ताओं को जैसा समर्थन मिला है, वैसा ही मुझे भी मिलेगा।’
यह भी पढ़ें:
गुजरात: राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे!