उरी हमले के बाद पाकिस्तान दहशत में है. भारत सहित कई देशों ने पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दबाव बनाया है. वहीँ भारत में उरी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की आवाजें उठ रही हैं. आतंकियों की सफाई के लिए भारतीय सेना ने उरी हमले के दो दिन बाद ही 12 आतंकियों को मार गिराया.
F-16 planes flying at 10:20 pm over Islamabad
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) September 22, 2016
इस्लामाबाद में उड़े F-16 लड़ाकू विमान-
- सभी बातों से अलग पाकिस्तान के जियो न्यूज के संपादक हामिर मीर के ट्वीट ने नया मोड़ ले लिया.
- मीर ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद के करीब मोटरवे सड़क के पास दोपहर लड़ाकू विमान लैंड करने की खबरें आयी थीं.
- साथ ही इसकी पुष्टि की है और कहा है कि पुरे इलाके में खौफ का माहौल है.
- इन लड़ाकू विमानों से बेहद खौफनाक आवाजें आ रहीं थीं.
- इस्लामाबाद में लोग अपने घरों से बाहर निकल आये थे.
- पुरे शहर में अफरातफरी मच गई थी.
- वहीँ कुछ अन्य पाक चैनलों ने इसे महज रूटीन बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की.
- नवाज शरीफ को उरी हमले के बाद UN में फजीहत झेलनी पड़ी है.
- अमेरिका रूस फ़्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों ने पाक को जमकर लताड़ लगाई है.
बता दें कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि के बाद पाक सरकार दबाव में है. उन्हें भारत के हमले का डर सता रहा है. दो दिन पूर्व उन्होंने LOC के पास रिहायशी इलाकों को खाली कराने का आदेश भी दे दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें