भारतीय रेल की गाड़ी संख्या 14206 फैजाबाद एक्सप्रेस रविवार की देर रात पटरी से उतर गयी। यह हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर क्षेत्र के पास हुआ।
हापुड़ शहर से 20 किमी दूर हुआ हादसा:
- भारतीय रेल की गाड़ी संख्या 14206 फैजाबाद एक्सप्रेस पटरी से उतरी।
- उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर से रवाना होने के 20 किमी दूर हुआ हादसा।
- हादसे में करीब 100 लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं।
- हादसे में फैजाबाद एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- हादसे के बाद दिल्ली मुरादाबाद मार्ग बाधित, कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया।
- रेलवे स्पोक्स के अनुसार, फ़ैजाबाद एक्सप्रेस के पटरी से उतरने वाले डिब्बों में सभी डिब्बे पीछे के हैं, घायलों को आगे के डिब्बों में शिफ्ट करके नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजा गया। जहाँ उन्हें उचित चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।
- पटरी से उतरने वाले डिब्बों में 2 स्लीपर, 4 एसी, गार्ड और एसएलआर कोच शामिल हैं।
- हादसा जहाँ हुआ वहां से थोड़ी दूर पर ही गंगा नदी है। हादसा आगे होने की दशा में ट्रेन गंगा नदी में भी गिर सकती थी।
- हादसे का कारण पटरी टूटी होना बताया जा रहा है, हालाँकि शुरुआत में कपलिंग टूटने की अटकलों पर जोर दिया जा रहा था।
हेल्पलाइन नंबर:
भारतीय रेल ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: +91- 9454405126