मोदी सरकार ने कालेधन , भ्रष्टाचार ,आतंकवाद और जाली नोटों पर रोक लगाने के लिए नोट बंदी का ऐतिहासिक फैसला लिए था। लेकिन इस ऐतिहासिक फैसले को लिए अभी 19 दिन ही हुए हैं कि लोगों ने 2000 और 500 की नई करेंसी के नकली नोट छापने भी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि हैदराबाद में पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं जो की नई करेंसी में थे। हैदराबाद पुलिस ने नकली नोट छपने वाले इस गैंग के 6 लोगों को हिरासत में लिया है । इस गिरोह के सरगना सहित उसके 2 साथी अभी भी फरार हैं।
हैदराबाद के साथ मुंबई में भी सामने आया नकली नोटों का मामला
- नोट बंदी का फैसला नकली नोट पर लगाम कसने के लिए था
- लेकिन अभी 19 दिन ही हुए हैं कि लोगों ने 2000 और 500 की नई करेंसी के नकली नोट छापने भी शुरू कर दिए हैं।
- हैदराबाद पुलिस ने नई करेंसी के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को हिरासत में लिया है
- इस गिरोह के पास से 2000 के अलावा, 100, 50, 20 और 10 रुपए के भी नकली नोट बरामद हुए हैं
- साथं ही इस गिरोह के पास से नकली नोट छपने में काम आने वाले सभी ज़रुरत के सामान भी बरामद हुए हैं ।
- हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 2000 रुपये की करेंसी अभी नई है।
- इस कारण बहुत से लोगों के लिए अभी असली और नकली में फर्क करना मुश्किल होता है,
- नकली नोट छापने वाले ये लोग इसी का फायदा उठाना चाहते थे।
- हैदराबाद से साथ ही मुंबई में भी नकली नोट का मामला सामने आया है।
- मुंबई के कल्याण में एक दुकानदार अंबरनाथ ने नकली नोट मिलने पर पुलिस को शिकायत की है।
- बता दें कि इस दुकानदार की माँ थोड़ी देर के लिए दुकान संभाल रही थीं जब किसी उन्हें नकली नोट पकड़ा दिया ।