कासगंज में प्रधानमन्त्री मोदी के नाम से कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट चल रहा है.इसकी खबर जब प्रधानमन्त्री ऑफिस में आई तो सीबीआई को इस बारे में बताया गया.शिकायत मिलते ही सीबीआई ने सारे ठिकानों पर छापेमारी की.इंस्टीट्यूट पर लोगों से भारी मात्रा में पैसे लेने का भी आरोप है.
संस्थान से जुड़े प्रमाणों को साथ लाई सीबीआई
- सीबीआई की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो संस्था से जुड़े
- सारे दस्तावेजों को साथ लायी थी.संस्था की गहन जांच की गयी.
- कंप्यूटरस की भी जांच हुई.वहां पर कार्यरत लोगों से भी पूछताछ की गयी.
- संस्था के अध्यक्ष जगमोहन, डायरेक्टर अतुल से भी सवाल पूछे गए.
राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर द्वारा की गयी शिकायत
- प्रधानमंत्री ऑफिस इस बात की शिकायत गौरव अग्रवाल द्वारा की गयी थी.
- गौरव अग्रवाल जट्टारी के राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर हैं.
- अपनी शिकायत में संस्था को फर्जी बताया गया था.
- जबकि संस्था का क्जना है वो बेरोजगारों को मुफ्त में प्रशिक्षण दे रहे हैं.
- अलग अलग जिलों में नरेंद्र मोदी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के दस से ज्यादा
- संस्थान हैं जिसका आवेदन प्रधानमन्त्री ऑफिस में किया गया था.
- इस मामले से जुड़े सारे सबूत तथ्य सीबीआई को सौम्प्प दिए गए हैं.
- साथ ही लोगों का बयान भी दर्ज कर लिया गया