छोटा राजन के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र सदाशिव निखल्जी अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक जाना-माना नाम है. बता दें कि छोटा राजन पर वैसे तो कई कारणों से कोर्ट के अंतर्गत कई मामले चलाये जा रहे हैं परंतु हाल ही में दिल्ली कोर्ट द्वारा नकली पासपोर्ट के मामले में उन्हें सात साल की सज़ा सुनाई गयी है. इस मामले में तीन और लोगों को यह सज़ा सुनाई गयी है.
15000 रूपये का लगाया गया है जुर्माना :
- अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक जाना माना नाम छोटा राजन जो डॉन दाउद इब्राहीम के रिश्तेदार भी हैं.
- बता दें कि उनपर दिल्ली कोर्ट में नकली पासपोर्ट के मामले के अंतर्गत चल रही सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा सज़ा सुना दी गयी है.
- इस सज़ा के अंतर्गत अब छोटा राजन को सात साल जेल की हवा खानी होगी.
- उनके अलावा तीन और आरोपियों को इस मामले में दोषी पाया गया है उन्हें भी सात साल की सज़ा सुनाई गयी है.
- जिनके नाम हैं जयश्री दत्तात्रेय राहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणान,
- बता दें कि यह तीनों पूर्व पासपोर्ट अफसर रह चुके हैं और इन्होने नकली पासपोर्ट बनवाने में राजन की मदद की है.
- इसके अलावा कोर्ट द्वारा सज़ा सुनाये जाने के साथ ही इन सभी पर 15000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
- आपको बता दें कि यह मामला सीबीआई द्वारा गठित एक ख़ास अदातल के अंतर्गत चलाया गया है.
- इस मामले की सुनवाई जस्टिस वीरेंदर कुमार गोयल के नेतृत्व में की गयी है.
- आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब छोटा राजन किसी मामले में फंसे हो.
- इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में फंस चुके हैं बता दें कि राजन पर फिलहाल 85 मामले चल रहे हैं.