मध्य प्रदेश के शेओपुर में एक किसान को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ऐसे नोट मिले हैं जिसपर गाँधी जी की तस्वीर नहीं है.दो हज़ार के ऐसे कई नोट किसान को मिले हैं जिसपर गांधी जी की तस्वीर नहीं है.बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गौर करने वाली बात ये है की ये नोट नकली है या असली.अगर ये नोट नकली हैं तो बैंक द्वारा नकली नोट दिए जाने पर सवाल खड़ा हो सकता है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस घटना पर सफाई
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत ऑफिसर आर के जैन ने इस घटना पर सफाई दी है.
- उन्होंने बोला नोट नकली नहीं हो सकते हैं.नोट की प्रिंटिंग में कमी है.
- इस घटना की जांच होगी जल्द ही असल तथ्य पता लग जायेंगे.
- मध्य प्रदेश में घटी ये घटना बेहद हैरान करने वाली है.
- भारत में ऐसा मामला पहली बार सामने आ रहा है.
- नोट बंदी लागू होने के बाद नकली नोटों पर धर पकड़ तेज़ हो रही है.
- पर बिना गांधी जी की तस्वीर वाले ये नोट असली हैं या नकली ये तो जांच के बाद ही पता लग पायेगा.