महाराष्ट्र के ठाणे में आज किसानों द्वारा अपनी ज़मीन अधिग्रहण को लेकर जमकर आक्रोश प्रकट किया गया है. बता दें कि किसानों का कहना है कि उनकी ज़मीन रक्षा मंत्रालय द्वारा अधिकृत कर ली गयी है जिसके चलते वे बेरोजगार हो चुके हैं. बता दें कि इस प्रदर्शन के समय हिंसा होने की भी खबरें आ रही हैं.
तीन-चार पुलिस के वाहनों को किया आग के हवाले :
- महाराष्ट्र के ठाणे-बदलापुर हाईवे पर अचानक ही आज कुछ किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
- बता दें कि इस दौरान किसानों द्वारा 10 पुलिसवालों के साथ मारपीट की गयी.
- साथ ही तीन से चार पुलिस के वाहनों को किसानों ने आग के हवाले कर दिया.
- आपको बता दें कि किसानों ने बताया है कि उनकी ज़मीन रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं.
- जिसे वे अब पाना चाहते हैं इसलिए वे इस प्रदर्शन को अंजाम दे रहे हैं.
- बता दें कि किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा इस हाईवे पर चक्काजाम कर दिया गया.
- जिसके बाद इस घटना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल और दंगा नियंत्रण बल को भेजा गया है.
- किसानों की माने तो उनकी ज़मीनों पर भारतीय नौसेना एक दीवार खडी करना चाहती है जिसका विरोध किसान कर रहे हैं.
- महाराष्ट्र में होने वाला यह पहला किसानों का प्रदर्शन नहीं है.
- बता दें कि इससे पहले भी किसानों द्वारा ऋण मुक्ति और मुआवज़े की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया था.
- इस प्रदर्शन में उनके द्वारा सड़कों पर अपनी पैदावार सब्जियों और फलों को फेंक दिया गया था.
- यहाँ तक की कुछ किसानों द्वारा सड़क पर दूध फैलाकर प्रदर्शन किया गया था.
- जिसके बाद अब यह अब तक का दूसरा मामला है जिसमे किसानों द्वारा इस तरह से हिंसात्मक प्रदर्शन किया गया है.
- बता दें कि मौके पर फ़ौरन पुलिस बल तैनात कर दिया गया था जिसके बाद अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें : मुंबई : वेंकैया नायडू ने सबसे बड़े नगरपालिका बंधन कार्यक्रम को किया लॉन्च!