मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन के बाद यह मामला जब हिंसा में बदल गया था तब इस दौरान पांच किसानों की जान चली गयी थी. बता दें कि इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए थे. जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपवास का ऐलान किया गया था. जिसका आज दूसरा दिन है. जिसके बाद उन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने की शपथ ली है.
किसानों से दशहरा मैदान में की मुलाक़ात :
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिन भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास का कार्यक्रम रखा गया है.
- बता दें कि इस दौरान उन्होंने इस मैदान में किसानों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को समझा.
- जिसके बाद अब उन्होंने किसानों की हर संभव मदद करने के लिए संकल्प लिया है.
- आपको बता दें कि किसानों द्वारा अपने क़र्ज़ माफी के लिए कुछ दिनों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
- इस दौरान मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा इस दौरान ऋण मुक्ति से साफ़ इनकार कर दिया गया है.
- ऐसे में उनका इस तरह से संकल्प लिया जाना किसानों के अमन में संशय पैदा कर रहा है.
- आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में होने वाले किसान आंदोलन ने अब गरमी पकड़ ली है.
- जिसके तहत यहाँ अब आये दिन सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचाया जाया जा रहा है.
- यही नहीं इस दौरान आगज़नी भी की जा रही है साथ ही हिंसा भी की जा रही है.
- आपको बता दें कि बीते दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आये हैं.
- जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये थे और किसानों को उनका हक़ देने की बात की थी.
- शिवराज सिंह द्वारा किसानों से मुलाक़ात की गए और उनकी समस्याएं समझी गयी.
- जिसके बाद अब उन्होंने संकल्प लिया है कि किसानों की हर संभव मदद करेंगे और उन्हें उनका हक़ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : 11 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!