आईएसआईएस द्वारा आठ महीने पहले यमन से अगवा किए गए केरल के पादरी टॉम उझुन्नैल ने अपनी रिहाई कराने के लिए एक बेहद भावुक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पादरी टॉम ने पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से अपील की है कि आंतकवादियों से उनकी जान बचाई जाएं।
वीडियो में भावुक हुए पादरी :
- पादरी टॉम का आईएसआईएस से बचाने का वीडियो 26 दिसंबर को वायरल हुआ।
- इसमें उन्होंने पोप फ्रांसिस और भारतीय सरकार से खुद को बचाने का आग्रह किया।
- उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ बेहद खराब हो रहा है।
- उन्होंने वीडियो में कहा, अगर मैं यूरोपीय पादरी होता तो मेरे मामले को ज्यादा गंभीरता से लिया जाता।
- मैं भारत से हूं, शायद इसलिए मेरी कोई अहमियत नहीं है।
- उन्होंने कहा, पोप फ्रांसिस एक पिता की तरह मेरे जीवन की रक्षा कीजिए।
- टॉम ने कहा, आंतकवादियों ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से संपर्क किया।
- लेकिन मेरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
सुषमा स्वराज ने किया छुड़ाने का दावा :
- वीडियो वायरल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हरकत में आईं।
- उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा, मैंने फादर टॉम का वीडियो देखा हैं।
- वह एक भारतीय नागरिक हैं।
- हर भारतीय का जीवन हमारे लिए कीमती है।
- हमने अफगानिस्तान से फादर एलेक्स प्रेम कुमार और जुदिथ डिसूजा को रिहा कराया था।
- हम फादर टॉम को रिहा कराने के लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें