हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। गूगल डूडल बनाकर इस खास दिन को एक खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है।
गूगल का शानदार डूडल-
- फादर्स डे के खास मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है।
- इस डूडल में 6 कार्टूनों का चित्रित किया गया है।
- ये कार्टून एक खास तरह का संदेश दे रहे हैं।
- इसमें दिखाया है कि किसी प्रकार पिता अपने बच्चे को छोटी-छोटी बातें सिखाकर बड़ा करते है।
- गूगल के इस खास डूडल को काफी पसंद किया जा रहा है।
- बता दें ये खास दिन हर साल जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है।
- इस दिन की शुरुआत साल 1924 को वाशिंगटन में हुई थी।
- अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति कालविन कैलिडज ने फादर्स डे को जून के तीसरे संडे को मनाने का ऐलान किया।
- तब से हर साल लोग इस दिन को पिता के लिए समर्पित करते हैं।
- इस खास दिन पर कोई अपने पिता उपहार देता है तो कोई पार्टी आयोजित करता है।
- बीतते समय के साथ-साथ इस दिन को मनाने का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2017: मां तो बस सबसे प्यार करती है..!
यह भी पढ़ें: ‘सबका साथ सबका विकास’…आईना दिखाती रेलवे स्टेशन की ये तस्वीर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें