वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित किया. जहाँ वे मीडिया को कई अहम जानकारियाँ देते नज़र आये हैं
भारत-सिंगापोर ने DTAA पर किये हस्ताक्षर :
- खबर आ रही है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित किया है
- अपने संबोधन में उन्होंने मीडिया को कई अहम जानकारियाँ दी हैं
- जिसके तहत अब भारत-सिंगापोर ने संशोधन डीटीएए के लिए तीसरे प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले भारत ने 10 मई 2016 को मॉरीशस के साथ संशोधित किया था
- जिसके बाद 18 नवंबर को इसे साइप्रस के साथ संशोधित किया गया है
- इसके अलावा उन्होंने बताया कि साल 2016 एक ऐतिहासिक वर्ष है
- ऐसा इसलिए क्योकि इस साल सरकार ने दोहरे कराधान से बचाव हेतु समझौता किया है
- जिससे टैक्स चोरी के माध्यमों को बंद किया जा सकेगा
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2019 से सिंगापोर भारत को भारतियों द्वारा किये गए निवेश की जानकारी देगा
- जिसके बाद साल 2019 के बाद से सारे पूंजीगत लाभ कर भारत आया करेंगे