दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने भारत में साल 2016 और 2015 का विवरण देते हुए अप्त्यक्ष कर के आंकड़ों का विवरण दिया.वित्त मंत्री बोले डायरेक्ट टैक्स में इस वर्ष 12.01%प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज हुई है जबकि इनडायरेक्ट टैक्स में 25 प्रतिशत का इजाफा हु है.
सेंट्रल एक्सरसाइज ड्यूटी में पिछले वर्ष से इस वर्ष इजाफा
- एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने एक रिपोर्ट का विवरण दिया.
- एक्सरसाइज ड्यूटी के बारे में बताते हुए अरुण जेटली बोले.
- साल 2016 में सेंट्रल एक्सरसाइज ड्यूटी 31.6 प्रतिशत दर्ज की गयी.
- जो साल 2015 में कम आंकी गयी थी .
- अप्रत्यक्ष कर में भी इजाफा देखा गया है. साल 2016 में 12.8%: प्रतिशत आँका गया.
- वैल्यू एडेड टैक्स के संकलन में भी बढोतरी देखि गयी है.
- पेट्रोल पंप पर जारी किया कैशलेस ट्रांसएक्शन आदेश पर भी केंद्र नजर रखे है.
- पेट्रोलियम मिनिस्टर बैंक्स,पेट्रोल पम्पस और अन्य अधिकारियों के संपर्क में है केंद्र.