मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल वॉलेट के उद्घाटन समारोह में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बोला कि देश नोट बंदी के फैसले का स्वागत कर रहा है.
भारत की 86% करेंसी में बदलाव
- भारत की 86% करेंसी में बदलाव आया है.
- इनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली बोले शुरुआती दौर में दिक्कतें आई थी.
- कैश की कमी से लोगों में गुस्सा था पर इस फैसले को लेकर सबने समर्थन दिया है.
- अब स्तिथि में सुधार हो रहा है.और लाइने भी छोटी होती नजर आ रही हैं.
- भारतवासी इस फैसले से परेशान ज़रूर हैं.पर जल्द ही परेशानियां दूर होंगी.
- पर वो इसके समर्थन में नजर आ रहे हैं.
- ऐसी कोई घटना की रिपोर्ट नहीं है जिसमें आम जनता इसको लेकर प्रदर्शन क्र रही हो.
- भले ही कुछ दिन लाइन में लगना पड़ेगा पर आने वाले समय के लिए नोट बंदी बहुत ज़रूरी थी.