बुधवार, 1 फरवरी को देश की संसद में आम बजट 2017-18 को पेश किया जा रहा है, जिसके तहत वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद के लोकसभा भवन में पहुँच चुके हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं।

आम बजट 2017:

  • बीकानेर, उड़ीसा में कच्चे तेल स्टोरेज के लिए कुआं
  • भारत नेट योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए
  • FIPB ख़त्म होने से विदेशी निवेश आसान
  • क्लीन इंडिया के एजेंडे पर सरकार कायम
  • रेलवे कंपनियां शेयर बाजार लिस्ट में शामिल होंगी
  • क्विक रेस्पोंस टीम रखेगी नजर
  • IRCTC भी शेयर बाजार लिस्ट में शामिल
  • महिला कल्याण व बाल विकास के लिए 1.84 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान
  • भीम एप्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार लाएगी नयी स्कीम
  • USSD, IMPS, NEFT के तहत भुगतान के लिए नए लक्ष्य निर्धारित की जाएगी
  • डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा, व्यापारियों को कॅशबैक स्कीम के तहत लाभ
  • सवा करोड़ लोगों ने अपनाया भीम एप्प
  • डिजिटल इंडिया के लिए JAM योजना
  • किरोसिन मुक्त देश बनाने के लिए एलपीजी को घर-घर पहुँचाना उद्देश्य
  • डाकघर में पासपोर्ट मिलेगा
  • GPO यानी मेन पोस्ट ऑफिस में मिलेंगे पासपोर्ट
  • कानून की पकड़ से बचने के लिए कुछ अपराधी देश से बाहर चले जाते हैं, ऐसेकानून में बदलाव होने चाहिए
  • सेवा मानकों में सुधार लाना आवश्यक
  • महात्मा गाँधी के देश सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा
  • देश से भागने वालों की संपत्ति जब्त करने को लेकर नया कानून
  • चंपारण सत्याग्रह स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी
  • अगले साल 21.47 लाख करोड़ का खर्च
  • सभी मंत्रालय और विभागों को शामिल कर बजट पेश किया जा रहा है
  • सभी मंत्रालय और विभागों को शामिल कर बजट पेश किया जा रहा है
  • रक्षा बजट 2.74 लाख करोड़
  • रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ का बजट
  • अगले वर्ष में राजकोष के घाटे में सुधार, बैंकों में जमा भारी जमा राशि से राहत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें