केंद्र सरकार ने दो लाख से अधिक कंपनियों के बैंक खातों पर रोक लगा दी है. वित्त मंत्रालय ने दो लाख से अधिक कंपनियों के रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिये है.
यह भी पढ़ें: GST को लेकर बातचीत सकारात्मक – वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम-
- केंद्र सरकार ने दो लाख से अधिक कंपनियों के रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिए है.
- जानकारी के मुताबिक़ इन कंपनियों को रजिस्ट्रार की सूची से हटा दिया गया है.
- सरकार द्वारा बंद की गईं 2 लाख कंपनियों के बैंक अकाउंट्स सीज कर दिया गया है.
- वित्त मंत्रालय के नियमों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई है.
- बताया जा रहा है कि इन कंपनियों ने कंपनी लॉ के नियमों का पालन नहीं किया है.
- वित्त मंत्रालय के मुताबिक़, बंद कंपनियों के मौजूदा डायरेक्टर्स और आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता भूतपूर्व डायरेक्टर्स या पूर्व आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता कहलाएंगे.
- NCLT के आदेश से जब तक ऐसी कंपनियां कानूनन वैध नहीं हो जातीं, ये लोग बैंक अकाउंट्स ऑपरेट नहीं कर पाएंगे.
- इससे पहले भी केंद्र ने 1 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है- अरुण जेटली
यह भी पढ़ें: ‘पनामा टैक्स लीक’ पर मोदी ने दिए जांच के आदेश, वित्त मंत्रालय ने मामले पर बिठाई जांच
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें