हाल ही में सरकार ने मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते दिन NIA ने जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में 10 स्थानों पर छापे मारे हैं.
नाइक से की जा सकती है पूछताछ :
- एनआईए के आतंकवाद रोधी कानून UAPA के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, IRF और अन्य का नाम शामिल किया है.
- एनआईए ने सभी कागजातों को सीलबंद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया.F
- बताया जा रहा है कि एजेंसी के अधिकारियों के साथ काफी संख्या में मुंबई पुलिस भी मौजूद रही.
- एनआईए के डीजी के अनुसार यह एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, आगे के लिए सबूतों के लिए छापेमारी की गई है.
- खबर है कि पूछताछ के लिए नाइक को बुलाया जा सकता है.
- हालांकि वह अभी भारत से बाहर बताया जा रहा है.
- आपको बता दें कि नाइक पर ओसामा बिन लादेन का गुणगान करने का आरोप है.
- इसके साथ ही हाल ही में उसने सभी मुसलमानों को आतंकवादी होने की बात कही थी.
- सरकार ने कुछ दिन पहले ही नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था.
- जाकिर की संस्था पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
- इसके पहले जाकिर नाइक के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी.
- सरकार ने अपने गजट नोटिफिकेशन में कहा था कि जाकिर नाइक का एनजीओ गैरकानूनी गतिविधियों में तो लिप्त है.
- साथ ही जाकिर पर धार्मिक भावना भड़काने का भी आरोप भी आरोप लगा था.