उत्तराखण्ड में शुरू हुई आग ने अब भयावाह रूप ले लिया है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को अब 90 दिन पूरे हो गए हैं। इसमें झुलसकर अब तक छह व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। यह आग राज्य के सभी 13 जिलों के जंगलों तक फैल चुकी है। आग काबू पाने के लिए आर्मी और एयरफोर्स को बुलाया गया है। सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर्स ने पानी गिराने के लिए उड़ान भर रहें हैं।
उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग ने अब जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों को भी अपनी जद में ले लिया है। आग के बेकाबू हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक की है। इसमें उन्होंने आग बुझाने को लेकर और निर्देश भी दिए। इसके साथ ही गृह मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों से आग बुझाने को लेकर चल रहे अभियान नजर बनाए रखने को कहा है।
वहीं नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले में आज सुनवाई शुरू हो चुकी है और वन विभाग अपना जवाब अदालत के समक्ष रख रहा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में वन विभाग के जवाब के बाद कोई अहम फैसला ले सकता है। इस मामले में कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट की पीठ ने संज्ञान लिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण पर केन्द्र से भी जवाब तलब किया है।