बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया गया था, जिसके बाद 20 जुलाई को NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया था। वहीँ देश के वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी(first underground museum) का कार्यकाल सोमवार 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। जिसके तहत राष्ट्रपति भवन में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देश के राष्ट्रपति के तौर पर प्रणब मुखर्जी कार्यकाल शानदार रहा।
देश को पहला अंडरग्राउंड म्यूजियम देने वाले महामहिम बने प्रणब मुखर्जी(first underground museum):
हाईटेक अंडरग्राउंड म्यूजियम(first underground museum):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन में एक हाईटेक म्यूजियम भी बनवाया है।
- 1.30 लाख स्क्वायर फीट और 3 फ्लोर में फैले इस म्यूजियम की कुल लागत 80 करोड़ रुपये है।
- पब्लिक के लिए इसे 2016 में खोला गया था।
- ये देश का पहला अंडरग्राउंड म्यूजियम है।
- म्यूजियम में हाईटेक स्टोरी टेलिंग,
- वर्चुअल रियलिटी एक्सिबिट्स और
- ऐतिहासिक चीजों क कलेक्शन है।
- साथ ही म्यूजियम में कुल 11000 गिफ्ट आइटम्स है, जो पूर्व राष्ट्रपतियों को मिले थे।
ये भी पढ़ें: भव्य होगा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल कार्यक्रम!
राष्ट्रपति के तौर पर क्या बदलाव लेकर आये प्रणब मुखर्जी(first underground museum):
- महामहिम के तौर पर प्रणब मुखर्जी ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में बदलाव किये।
- गौरतलब है कि, राष्ट्रपति भवन 1929 में बनकर तैयार हुआ था और
- इसे बनाने में 17 साल का समय लगा था।
- ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रेसिडेंशियल एस्टेट है।
- प्रणब मुखर्जी ने भवन के 340 कमरों में रखी ऐतिहासिक चीजों को संजोया।
- साथ ही बिल्डिंग का रख-रखाव भी दोबारा किया गया।
ये भी पढ़ें: वो राष्ट्रपति जिन्हें विदाई देने आम जनता पहुंची थी!
इनहाउस कार्यक्रमों को तरजीह(first underground museum):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इनहाउस कार्यक्रमों को तरजीह दी।
- जिससे सेलेबस और आम जनता राष्ट्रपति भवन का लुत्फ़ उठा सके।
- साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन के पोर्टल्स को भी काफी आगे बढ़ाया, वहीँ इससे लोग भी जुड़े थे।
- प्रणब मुखर्जी ने स्कॉलर्स और आर्टिस्ट्स के लिए भी इनहाउस कार्यक्रम शुरू किया।
- जिसके तहत बांग्लादेश के नामी पेंटर शहाबुद्दीन अहमद ने राष्ट्रपति भवन में 1 हफ्ता बिताया था।