दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला जुनको ताबे का निधन हो गया है.

रचा था इतिहास-

  • जुनको ताबे का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है.
  • उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने के बाद अपनी यात्रा जारी रखी थी.
  • 70 से अधिक देशों के सबसे उंचे पर्वतों की चोटियों को फतह कर इतिहास रचा था.
  • उनका फलसफा था कि जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए.
  • उन्होंने 1969 में एक लेडीज क्लाइंबिग क्लब की स्थापना की थी.

और भी पर्वत फतह करना चाहती जुनको-

  • एवरेस्ट फतह करने के 16 साल बाद 1991 में उन्होंने एक साक्षात्कार दिया.
  • इसमें उन्होंने कहा था, ‘‘मैं और भी पर्वत फतह करना चाहती हूं.’’
  • उन्होंने यह साहस भरा काम एक ऐसे देश में रहते हुए किया था जहां महिलाओं की जगह घर में मानी जाती थी.
  • उन्होंने 1969 में एक लेडीज क्लाइंबिग क्लब की स्थापना की थी.
  • दो बच्चों की मां ने 1991 के साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरी पीढ़ी के अधिकतर जापानी पुरुष उम्मीद करते हैं कि महिलाएं घर में रहेंगी और घर की सफाई करेंगे.’’
  • वह 1992 में सात महाद्वीपों की सबसे उंचे पर्वतों की चोटियों को फतह करने वाली पहली महिला बनीं.
  • जापानी मीडिया ने खबर दी कि कैंसर की वजह से ताबे का निधन हो गया.
  • उनका जन्म 1939 में हुआ था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें