विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ट्विटर के ज़रिये लोगों की मदद के लिए आगे आती रहतीं हैं.इस कारण वो भारत की सबसे लोकप्रिय नेता बनती जा रहीं हैं.ताज़ा खबर हैं की साल साल 2013 से टोगो की जेल में बंद पांच भारतीयों को सुरक्षित रिहा करवा लिया गया है.इस बात की सूचना विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज द्वारा दी गयी है.
2013 से बंद थे ये पाँचों भारतीय
- 2013 से अब तक ये पांच भारतीय टोगो की जेल में कैद थे.
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा इन भारतीयों की रिहाई की खबर दी गयी.
- सुषमा स्वराज द्वारा एकरा स्थित भारतीय उच्चायुक्त को सराहा गया.
- विदेश मंत्री ने बोला वहां स्थित भारत के उच्चायोग का काम बेहद प्रशंसनीय है .
- पाँचों भारतीय केरल से ताल्लुक रखते हैं.
क्या था मामला?
- टोगो की जेल में कैद ये पाँचों भारतीय लगभग चार साल से कैद थे.
- इन पाँचों पर टोगो तट पर हमला करने का आरोप लगा था.
- दंडस्वरूप इन पाँचों को जेल में कैद कर लिया गया था.
- पाँचों भारतीय मुंबई में कार्यरत थे.मर्चेंट नेवी फर्म में काम करते थे पाँचों भारतीय.
- इनको रिहा करने की कोशिशें विदेश मंत्रालय द्वारा जारी थीं.
- सुषमा स्वराज द्वारा लम्बे समय से इस मामले का संज्ञान लिया जा रहा था.
- ये पाँचों भारतीय केरल में रहते थे.