बिहार की आरजेडी पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किस्मत का फैसला कल होने जा रहा है. जिसके तहत कल का दिन एक निर्णायक दिन होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योकि कल के दिन बिहार के प्रसिद्ध चारा घोटाला मामले में अंतिम फैसला सुनाया जाना है. बता दें कि इस मामले में न्यायालय 20 अप्रैल को ही अपना निर्णय सुरक्षित कर चुका है. जिसके बाद कल इसपर अंतिम मुहर लगाई जानी है.
IPC की धारा 201 व 511 के तहत चल रहा है मामला :
- बिहार के प्रसिद्ध चारा घोटाला मामले में कल देश के उच्चतम न्यायालय में फैसला सुनाया जाना है.
- जिसके तहत इस मामले में आरोपी आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की किस्मत का फैसला कल होने वाला है.
- बता दें कि यह मामला IPC की धारा 201 व 511 के अंतर्गत चल रहा है.
- धारा 201 के अनुसार साक्ष्य के लापता होने या झूठी सूचना देने का आरोप होता है.
- तो वहीँ धारा 511 के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई जाती है.
- जिसके बाद अब यह देखना है कि लालू प्रसाद के पक्ष में फैसला सुनाया जाएगा या उन्हें सजा सुना दी जायेगी.
- हालाँकि इस मामले में कोर्ट अपना फैसला गत 20 अप्रैल को सुरक्षित रख चुका है.
- जिसके बाद कल का दिन लालू प्रसाद के लिए एक निर्णायक दिन माना जा रहा है.
- गौरतलब है कि इस चारा मामले में करीब 1000 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है.
- बता दें कि करोड़ों का यह घोटाला पशुपालन विभाग से किया गया है.
- यह घोटाला वर्ष 1990 से 1997 के बीच किया गया है जिस समय लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे.
- जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर केस चलाया जा रहा था जिसके बाद अब इस मामले पर फैसला आना है.
- हालाँकि लालू प्रसाद द्वारा कोर्ट में अपनी सज़ा के खिलाफ एक अर्जी दाखिल की जा चुकी है.
- इस मामले पर भी न्यायालय द्वारा सुनवाई की गयी है,
- जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस मामले पर भी कल निर्णय आ सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें