मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास गिरा फुटओवरब्रिज
- मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास गिरा फुटओवरब्रिज |
- हादसे में 6 लोगों की मौत, 34 अन्य घायल |
- सिग्नल पर लाल बत्ती होने के कारण कई लोगों की बची जान |
- ब्रिज को 6 महीने पहले ही मिला था फिट होने का सर्टिफिकेट |
रेड सिग्नल होने के कारण ट्रैफिक रुका था, जिस कारण बहुत लोगों की जान बच गयी
मुंबई सीएसटी स्टेशन के पास फुटओवरब्रिज गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हुए हैं | जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका था जिस कारण बहुत लोगों की जान बच गयी | सीएसटी टर्मिनस के पास स्थित इस पुल को आम तौर पर ‘कसाब पुल’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे। कुछ लोगों का कहना है कि आज सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था | फिर भी इसका इस्तेमाल किया गया |
6 महीने पहले ही स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट में इस पुल को प्रयोग के लिए फिट घोषित कर दिया गया था
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पचास हज़ार घायलों को देने की घोषणा की है | वहीँ सीएम ने इस 40 साल पुराने पुल के गिरने की उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए हैं | दो वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा नियुक्त ठेकेदारों ने मुंबई के सभी 314 पुलों, सबवे और स्काईवॉक का ऑडिट किया था। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हर संभव सहायता के लिए निर्देश दिए हैं |
पुलिस-प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया
हादसे के बाद बीएमसी कमिश्नर ने इस पुल के स्ट्रक्चरल ऑडिट से जुड़े सभी दस्तावेजों को जब्त करने का आदेश दिया है। दस्तावेजों को देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी | 2016 में मुंबई के बाहरी इलाके में एक बड़े पुल के ढहने के बाद सरकार ने राज्य भर के सभी पुलों के सर्वेक्षण का आदेश भी दिया था। सरकार ने एजेंसियों को तीन महीने के भीतर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था। लेकिन सितम्बर 2018 में जा कर यह रिपोर्ट सिविक कमिश्नर को सौंपी गई।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]