यूनाइटेड अरब अमीरात में एक हादसे में के दौरान तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद यहाँ इस मामले की जाँच हो रही है, परंतु इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फुर्ती दिखाते हुए भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जांच पर नज़र रखने के आदेश दिए हैं.
डीज़ल टैंक में आग लगने से हुई थी मौत :
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूनाइटेड अरब अमीरात में भारतीय छात्रों की मौत के मामले में संज्ञान लिया है.
- जिसके तहत उन्होंने UAE स्थित भारतीय दूतावास को इस मामले में रिर्देश जारी किये हैं.
- आपको बता दें कि उन्होंने साफ़ कहा है कि इस मामले की जांच पर नज़र बनाए रखने.
- दरअसल यहाँ डीज़ल टैंक में आग लगने से तीन भारतीय छात्रों की मौत हो गयी थी.
- आपको बता दें कि तीनों छात्रों के नम किशन सिंह, मोहन सिंह व उजेंद्र सिंह हैं.
- बता दें कि सुषमा ने छात्रों की मौत पर दुख जताया साथ ही ये निर्देश जारी किये.
- उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह,
- मोहन सिंह व उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी.
- ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे.
- साथ ही लिखा कि ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है.
- उन्होंने साथ ही लिखा कि पीड़ित परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना है.
- साथ ही आश्वासन दिलाया कि इस म्मामले में मंत्रालय हर प्रकार की मदद करेगा.
- हालाँकि शारजाह पुलिस के अनुसार इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज कर जांच शुरू की गयी है.