विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर वैसे तो आरोप लगाए जाते रहे हैं परंतु इस बार एक धर्म संगठन हिंदू जागरण संघ द्वारा मुस्लिमों के ही वीजा आवेदन पर ध्यान देने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि उनपर यह आरोप ट्वीट करके लगाया गया है. जिसपर सुषमा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है.
जाति, राज्य, भाषा या धर्म नहीं रखते महत्व :
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनपर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए पलटवार किया है.
- सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि भारत मेरा देश है, भारतीय मेरे लोग हैं, जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते
- बता दें कि सुषमा ने हिंदू जागरण संघ के उस ट्वीट के बाद यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया था कि मोदीजी आपकी मंत्री सुषमा केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं.
- परंतु हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है, यह बेहद दुखद है.
- आपको बता दें कि एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ के एक ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है.
- संघ ने अपने ट्वीट में हिंदू और मुस्लिमों में भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है.
- हिंदू जागरण संघ ने सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ मुस्लिमों के ही वीजा आवेदनों पर ध्यान देती हैं.
- उक्त आरोप लगने के बाद विदेश मंत्री स्वराज ने पलटवार किया.
India is my country. Indians are my people. The caste, state, language or religion is not relevant for me. https://t.co/z59339vjGt
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 20, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें