15वीं बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी (BIMSTEC) बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 10-11 अगस्त को नेपाल का दौरा करेंगी. यह जानकारी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गोपाल बागले ने दी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में गूंजी कल्याणकारी योजनाओं को GST से छूट देने की मांग!
नेपाल दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज-
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 10-11 अगस्त को BIMSTECH की 15वीं मीटिंग के लिए नेपाल जाएंगी.
- विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गोपाल बागले ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: संसदीय इतिहास में 3 अगस्त बना अनोखा!
‘पीएम मोदी दो-दो बार नेपाल गए’-
- राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने कहा था कि 17 साल में एक भी प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया.
- उन्होंने कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री दो दो बार नेपाल गए तो फिर संबंध खराब होने का सवाल कहां से आया.
- उन्होंने कहा था कि आज कांग्रेस जिन मुद्दों पर चिंता जता रही है उन मु्द्दों की जन्मदाता वो खुद है.
- राज्यसभा में भारत की विदेश नीति पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्ष पर कई प्रहार किए थे.
यह भी पढ़ें:
‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 75 वर्ष पूरे होने पर संसद की विशेष बैठक!
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर!
गुरुग्राम : प्लास्टिक बॉक्स में मिले 500-1000 के पुराने नोट!