विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र आम सभा में हिस्सा लेने किए कल देर रात न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. विदेश मंत्री यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस दौरान सुषमा स्वराज यूएन में संबोधन भी करेंगी।

पाक को करेंगी बेनकाब:

  • सुषमा स्वराज उरी हमले में पाक के हाथ होने की बात उठाते हुए पाक को बेनकाब करेंगी.
  • नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र में बोले झूठ पर सुषमा पाक को घेरेंगी.
  • POK में तमाम आतंकी कैंप के बारे में भी सुषमा बताएंगी.
  • भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र के स्थायी सदस्यों को पाकिस्तान के खिलाफ सबूत सौंपे जाएंगे.
  • उरी हमले के बाद आतंकियों के पास से कई सबूत मिले जिनसे पाक के हाथ होने की पुष्टि हुई हैं.
  • आतंकियों के पास से भारत के नक्शे जीपीएस उपकरण और मोबाइल सेट भी मिले हैं.
  • आतंकियों के पास से बरामद चीजों के बारे में सुषमा बताएंगी।
  • सुषमा स्वराज UNGA में पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी में है.

गौरतलब है कि पाक पीएम नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का रोना रोया था. नवाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापा था. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को युवा कश्मीरी नेता बताया था. नवाज ने भारतीय सेना पर कश्मीर में जुल्म और अत्याचार का आरोप झूठा आरोप भी लगाया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें