सरहद पर बढ़ते तनाव और खतरों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के हथियारों को अब अपडेट करने का फैसल किया है। नए विदेशी आधुनिक हथियारों के साथ भारतीय सेना को और भी अधिक मज़बूत बनाया जा सकेगा। इसी कवायेद के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 250 अरब डॉलर की लागत से सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय द्वारा 1,85,000 हजार रायफल तुरंत खरीदने की प्रक्रिया शुरु की गई
- सीमा पर बढ़ते तनाव और खतरों को ध्यान में हुए मोदी सरकार ने सेना के हथियारों को अब अपडेट करने का फैसल किया है
- सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को लेकर सरकार ने 250 अरब डॉलर लागत कि योजना बनाई है
- इसी के चलते सरकार द्वारा एक ग्लोबल टेंडर भी निकला जायेगा
- जिसमे कॉन्ट्रैक्ट हो जाने पर 28 महीने के भीतर 65 हजार रायफल लिए जाएंगे।
- बता दें कि भारतीय सेना में अब तक इनसास रायफलों का प्रयोग करती आई है
- इनसास रायफल को भारत के ही कारखानों में बनाया जाता है
ये भी पढ़ें :LOC पर पाक की ना’पाक’ फायरिंग जारी, BSF को कड़ी कार्रवाई के आदेश!
- क्लोज रेंज लड़ाई में इनसास रायफलों विश्वसनीयता संदिग्ध रहती है
- इस कारण नए और आधुनिक रायफल विदेश से मंगाए जायेंगे जो कि 7.62 एमएम के होंगे
- 7.62 एमएम कि गोली वाले रायफल स्वदेशी रायफलों से ज्यादा विश्वसनीय और खतरनाक होंगे
- इनकी एक गोली किसी की भी जान लेने में सक्षम होगी
- भारतीय सेना में मेजर रहे अनंत मुखर्जी कहते हैं कि ये सरकार का एक सकारात्मक कदम साबित हो सकता है।
- हालांकि मुखर्जी का ये भी कहना है कि इनसास का विकल्प न खोज पाना नौकरशाही की सुस्ती दिखाता है।
ये भी पढ़ें :भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाई से बौखलाया पाकिस्तान!