कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके तहत उन्होंने अपने पुराने साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हुए अब भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिला लिया है. बता दें कि एसएम कृष्णा ने कांग्रेस में रह कर करीब 50 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. परंतु अब उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी को उनकी ज़रुरत नहीं रही है. जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा निर्णय लिया है.
बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह ने किया स्वागत :
- कांग्रेस पार्टी को करीब 50 साल तक अपनी सेवा देने के बाद अब इस पार्टी के दिग्गज नेता एसएम कृष्णा द्वारा कांग्रेस छोड़ दी गयी है.
- जिसके बाद अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाते हुए इस पार्टी में प्रवेश कर लिया है.
- बता दें कि उनके पार्टी में प्रवेश के साथ ही बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह द्वारा उनका ख़ुशी के साथ स्वागत किया गया है.
- आपको बता दें की बीजेपी देश के उत्तरी भाग में एक ऐतिहासिक जीत हांसिल करने के बाद अब दक्षिणी भाग में अपने पैर जमाने की तैयारी में है.
- जिसके बाद एसएम कृष्णा जैसे दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल करना पार्टी के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.
- वहीँ दूसरी ओर एसएम कृष्णा के अनुसार कांग्रेस पार्टी में उनकी अब ज़रुरत नहीं बची थी.
- दरअसल उनके अनुसार पार्टी व सरकार से सम्बंधित सभी निर्णय पार्टी दिग्गजों द्वारा लिए जाते थे.
- परंतु उनसे इन निर्णयों पर सलाह नहीं ली जाती थी, जिसके बाद उन्हें मजबूर होकर पार्टी को त्यागना पड़ा है.
- उनके अनुसार पार्टी को अब परिस्तिथि पर सलाह देने वालों कि ज़रुरत है ना कि अनुभव की.