8 सिमी आतंकियों के भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार हो जाने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सरकार और जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है । ऐसे में जेल के पूर्व आईजी जी के अग्रवाल की एक चिठ्ठी ने जेल सुरक्षा में चूक पर एक नया खुलासा किया है। जेल के पूर्व आईजी जी के अग्रवाल ने दो साल पहले सरकार को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने जेल सुरक्षा की खामियां गिनाई थी । साल 2014 में लिखी अपनी चिट्ठी में पूर्व आईजी ने जेल की कई खामियों की तरफ इशारा करते हुए जेल की खराब सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की बुरी हालत का ज़िक्र किया था ।
सुरक्षा खामी के बारे में अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो जानते थे:
- सिमी के 8 आतंकियों के भोपाल जेल से फरार होने के बाद जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है।
- साथ ही जेल में सुरक्षा खामियों के चलते सरकार भी सवालों से घिरी हुई है।
- ऐसे में भोपाल जेल के पूर्व आईजी जी के अग्रवाल कि एक चिठ्ठी ने सुरक्षा ने चूक पर एक नया खुलासा किया है ।
- पूर्व आईजी ने वर्ष 2014 में एक चिठ्ठी राज्य के मुख्य सचिव अंथोनी देसा को लिखी थी ।
- इस चिठ्ठी में उन्होंने जेल की सारी खामियों के बारे में सरकार को बताया था ।
- पूर्व आईजी ने चिठ्ठी में बताया था कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था काफी खराब है।
- इस चिठ्ठी में उन्होंने जेल कर्मचारियों की बुरी हालत का भी ज़िक्र किया था ।
- पूर्व आईजी का कहना है कि इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो को भी पता है
- पूर्व आईजी जी के अग्रवाल अपनी चिठ्ठी में स्टाफ की कमी का भी मसला उठाया था ।
ये भी पढ़ें :दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन से नाखुश पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें