पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के नेता एसएम कृष्णा द्वारा आज पार्टी को इस्तीफा दे दिया गया है. जिसके बाद बीजेपी के कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने एक दावा किया है. जिसके तहत अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे अब बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं.
जल्द ही लेंगे अंतिम फैसला :
- पूर्व विदेशमंत्री व कांग्रेस के नेता एसएम कृष्णा ने कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे दिया है.
- जिसके बाद अटकलें लगाई जा रहीं है कि वे अब बीजेपी का दमन थाम सकते हैं.
- जिसपर बीजेपी के कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने एक दावा किया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि एमएम कृष्णा ने बीजेपी जॉइन करने का फैसला लिया है.
- परंतु अभी तक पता नहीं है कि वह कब तक पार्टी जॉइन करेंगे,
- साथ ही कहा कि हम जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 100% दावे से यह कह सकता हूं कि वह पार्टी जॉइन कर रहे हैं.’
- बता दें कि पिछले हफ्ते ही यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी,
- साथ ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
- पहले यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया है.
- परंतु येदियुरप्पा के दावे के बाद इसे कर्नाटक कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.