बंगलुरु में हुए लड़की से छेड़ छाड़ के मामले छह में से चार गिरफ्तारियां हुई हैं. अय्यपा जो एक डिलीवरी बॉय और अन्य जो आईटीआई छात्र हैं उन्हें मुख्य आरोपी मानते हुए बंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
काफी दिन से कर रहे थे लड़की का पीछा
- सभी लड़के काफी दिन से लड़की के पीछे लगे थे.
- नए साल का मौक़ा देखते हुए लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया.
- अयप्पा को इस घटना का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
- शहर के उत्तर पूर्वी उपनगर में कम्मानहल्ली इलाके के रहने वाले हैं सारे आरोपी.
- रविवार को सुबह लड़की जब नए साल की पार्टी मना कर घर लौट रही थी उसी वक़्त.
- लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
- पर घटना की CCTV फुटेज जैसे ही हाथ आई सारे आरोपियों को पकड़ लिया गया.
- वहीँ आज सुबह कर्नाटक के गृहमंत्री का इस घटना पर बयान आया था.
मेरे बयान दूसरा अर्थ निकाला जा रहा है
- कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने अपने द्वारा दिए गए बयान पर सफाई पेश की थी.
- उन्होंने बोला की मेरे बयान का विपरीत अर्थ निकाला जा रहा है.
- बंगलुरु हमेशा से ही महिला सुरक्षा के मद्देनजर सक्रिय रहा है.
- ऐसी घटनाएं राज्य की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं.
- नेशनल वीमेन काउंसिलने मुझे नोटिस जारी किया है.
- उनकी नोटिस पर जल्द जवाब भेजा जाएगा.
राज्य के गवर्नर ने इस घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है.
- उस पर भी जल्द कार्य होगा.राज्य में जगह जगह सीसीटीवी कैमरें लगाये जायेंगे.
- डायल 100 सेवाओं को और सक्रिय किया जाएगा साथ ही प्रदेश की पुलिस को भी जगह जगह मुस्तैद करेंगे.
- इससे पहले बंगलुरु छेड़खानी मामले पर गृह मंत्री और अबू आज़मी का बहुत हैरान करने वाला बयान आया था.
- उन्होंने बोला था नए साल और क्रिसमस के मौकों पर ये होना आम बात है.
- इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.