पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ मिशन को भारत सहित दुनिया भर में प्रचारित करने के लिए बाइकर्स क्वीन का एक समूह 10 देशों की यात्रा पर रवाना हुआ है।
सूरत की रहने वाली ये चारों युवतियां करीब डेढ़ महीने की यात्रा के दौरान अपने पहले पड़ाव पर नेपाल पहुंची जहां भारतीय राजदूत रंजीत रे ने उनका स्वागत करने के बाद झण्डी दिखाकर भूटान की तरफ रवाना किया।
काठमांडू के दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में इन युवतियों को सम्मानित किया गया। भारतीय राजदूत ने भारत के पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ मिशन को लेकर भारत सहित दुनिया के 10 देशों में जनजागृति फैलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किए जाने की बात कही।
11 जुलाई तक चलने वाले इस यात्रा की समाप्ति के बाद अगले दिन 12 जुलाई को बाइकर्स क्वीन की चारों सदस्यों की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से होनी है। जहां वह अपने यात्रा अनुभव के बारे में प्रधानमंत्री को बताएंगी।
बाइकर्स क्वीन का नेतृत्व करने वाली डा. सारिका ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को सफल करने के लिए और महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए उनकी टीम बाइकर्स क्वीन इस अभियान में जुटी है।
बाइकर्स समूह की एक अन्य सदस्य धूर्वा ने बताया कि वो चारों नेपाल के रास्ते से भूटान होते हुए म्यांमार, कम्बोडिया, लाओस, वियतनाम और इस अभियान के अंत में सिंगापुर जाएँगी।
बाइकर्स क्वीन के इस अनोखे अभियान की चर्चा पुरे देश में हो रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाने के लिए इनकी सराहना की जा रही है।