POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरी तरह से बौखलाया पाकिस्तान बदला लेने के लिए अब तक 53 बार ‘सीजफायर’ का उल्लंघन कर चुका है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही लगातार फायरिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में LoC के पार जबरदस्त हमले करते हुए चार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
माछिल सेक्टर में पाक सेना की फायरिंग की आड़ में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया
- सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है।
- बता दें कि पाकिस्तान अब तक 53 बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है।
- ये उल्लंघन बदस्तूर अब भी जारी है।
- भारतीय सेना ने अभी तक पाकिस्तान कि तरफ से की जा रही फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब दिया है।
- सेना के एक अधिकारी ने बताया कि केरन सेक्टर में जबरदस्त हमला करते हुए भारतीय सेना ने में चार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
- उन्होंने ये भी कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है।
- इससे एक दिन पहले में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गई थी।
- हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए।
- शुक्रवार को भी माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की कवर फायरिंग की आड़ लेते हुए आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया था।
- जिसमें सिख लाइट इंफैन्ट्री के जवान मंदीप सिंह शहीद हो गए ।
- आतंकियों ने शहीद जवान का शव भी क्षत-विक्षत कर दिया।
- बता दें कि बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है।
- पाकिस्तान की फायरिंग में कुपवाड़ा के माछिल में नितिन सुभाष नाम का एक और जवान शहीद हो गया।
- पाक की ओर से Loc में हो रही गोलीबारी से बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं।
- करीब 240 गावों के एक लाख से अधिक लोगों को बंकरों और शिविरों में रखा गया है।
ये भी पढ़ें :जरा याद करो कुर्बानी: वीर शहीद मंदीप सिंह को आज दी जाएगी अंतिम विदाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें