राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 11 साल बाद आज जेल से रिहा हो गए। शहाबुद्दीन को हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है। इस दौरान जेल के बाहर उनके समर्थक भारी तादाद में मौजूद रहें। शहाबुद्दीन के समर्थकों ने अपने नेता का जोर-शोर से स्वागत किया और जमकर जश्न मनाया। जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन 1300 गाड़ियों के काफिले के साथ सीवान रवाना हुए।
- सीवान के चर्चित तेजाब कांड में जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह वह भागलपुर जेल से रिहा हुए।
- कुछ दिनों पहले पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपों के बाद शहाबुद्दीन को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था।
- बिहार के इस बाहुबली नेता के जेल से बाहर आने के बाद राज्य की सियासत में बवाल मच गया है।
- शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद समूचा विपक्ष नीतिश सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
- भाजपा ने शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर आपत्ति जताई है।
- वहीं, राज्य की जनता के मन में एक बार फिर जंगलराज का डर घर कर गया है।
- फिलहाल, शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही सीवान प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।
शहाबुद्दीन का आतंक फिर दिखेगा बिहार की सड़कों पर?
अदालत ने मंजूर की जमानतः
- शहाबुद्दीन पर दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या करने का आरोप है।
- इसके बाद हत्याकांड के इकलौते गवाह तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या के मामले में वह भागलपुर जेल में बंद थे।
- दोहरे हत्याकांड के मामले में उन्हें फरवरी में ही कोर्ट से जमानत मिल गयी थी।
- बुधवार को तीसरे भाई और गवाह की हत्या के मामले में भी अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली।
- जिसके बाद शनिवार को शहाबुद्दीन को जेल से रिहा कर दिया गया।
मुझे लालू की छत्रछाया में रहना हैः
- जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि वे मेरे नेता नहीं हैं।
- इसके साथ ही शहाबुद्दीन ने लालू प्रसाद यादव को अपना नेता बताया।
- उन्होंने कहा, ‘लालू यादव ही हमारे नेता हैं, मुझे उनकी ही छत्रछाया में रहना है।
- शहाबुद्दीन ने कहा कि सब जानते हैं मुझे फंसाया गया था।
- पहले कोर्ट ने ही मुझे जेल भेजा था और अब कोर्ट ने ही मुझे रिहा किया है।
बिहार: कोर्ट ने पत्रकार राजदेव मर्डर केस के आरोपी लड्डन मियां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें