जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान जख्मी हो गए हैं। यह हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुआ है। जहां पर सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड के हमला किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम के वनपोह में नैशनल कान्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ल मजीद लारमी के घर के बाहर फैंके गए ग्रेनेड से डयूटी पर तैनात पांच सीआरपीएफ कर्मी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- सूत्रों ने बताया कि तड़के बांडीपोर जिले के अंतर्गत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सटे गुरेज सेक्टर में यह हमला हुआ।
- यहां स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया।
- लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की सजगता से घुसपैठियों को वापस भागना पड़ा।
- इस बीच पता चला कि दो आतंकी इजमर्ग चौकी के अंतर्गत चुंटीवारा गांव के पास देखे गए हैं।
- यह गांव पूरी तरह एलओसी पर ही है।
- जवानों ने उसी समय चुंटीवारा और बगतूर के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया।
J&K: उरी सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले में 17 जवान शहीद!
घायल हुए पांच जवानः
- इधर दक्षिण कश्मीर के वनपोह-अनंतनाग में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया।
- सीआरपीएफ की 90वीं वाहिनी के जवानों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।
- ग्रेनेड सड़क पर खड़े जवानों के बिल्कुल पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया।
- इस हमले में पांच सीआरपीएफ जवान घायल हो गए।
- विस्फोट में वहीं पास खड़ी एक स्थानीय नागरिक की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।