महाराष्ट्र की दिग्गज पार्टी शिवसेना से विधायक रविन्द्र गायकवाड़ द्वारा बीते समय में एयर इंडिया की फ्लाइट के एक कर्मचारी के साथ गलत व्यवहार किया गया था. इस दौरान गर्मागर्मी में उन्होंने विमान के कर्मचारी पर चप्पल चला दी थी. जिसके बाद यह मामला एक गंभीर मुद्दा बन गया है. साथ ही देश की सभी एयरलाइन्स द्वारा इन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है. जिसके बाद आज रविन्द्र गायकवाड़ लोकसभा में पेश हुए साथ ही उन्होंने सभा को अपने इस कृत्य के बारे में बताया. जिसके बाद अब लोकसभा स्पीकर द्वारा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय उड्डयन मंत्री व शिवसेना के विधायकों के साथ बैठक की जा रही है.
लोकसभा में अपनी उड़ान पर लगे प्रतिबंद को हटाने उठायी मांग :
- शिवसेना के विधायक रविन्द्र गायकवाड़ द्वारा की गयी एक झड़प का मामला सामने आया था.
- बता दें कि उनकी यह झड़प एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ हुई थी.
- जिसके बाद यह मामला काफी गंभीर हो गया है साथ ही अब तूल पकड़ चुका है.
- गौरतलब है कि एयर इंडिया समेत अन्य एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा गायकवाड़ को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
- जिसके बाद वे अब किसी भी तरह से हवाई सफ़र कर पाने में असमर्थ हैं.
- बता दें कि अब यह मामला आज लोकसभा में भी उठा, जहाँ रविन्द्र गायकवाड़ खुद मौजूद रहे.
- इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर को अपनी पूरी व्यथा भी सुनाई साथ ही चप्पल उठाने का कारण भी बताया.
- उनके अनुसार उन्हें इस तरह से हवाई सफ़र करने से नहीं रोका जा सकता है.
- जिसके बाद अब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा एक बैठक बुलाई गयी है.
- आपको बता दें कि इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं.
- यही नहीं इस बैठक में केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी मौजूद हैं.
- साथ ही शिवसेना के कई विधायक भी इस बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद हैं.