आज से गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। आज गणपति बप्पा मेहमान बनकर पूरे ग्यारह दिन तक घर में विराजमान रहेंगे। इस खास मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी शुभकामनाएं-
- आज गणेश चतुर्थी है।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों ने इस मौके पर शुभकामनाएं दी।
- ट्विटर के माध्यम से उन्होंने लिखा, ‘गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।’
Heartiest greetings and good wishes to my fellow citizens on the occasion of Ganesh Chaturthi #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2017
पीएम मोदी ने कहा, गणपति बाप्पा मोरया-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास दिन पर लोगों को बधाई भेजी।
- ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’
गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings on the auspicious occasion of Ganesh Chaturthi.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017
रवि योग में शुरू होगा गणपति महोत्सव-
[ultimate_gallery id=”102773″]
- गणेश चतुर्थी के महापर्व पर बप्पा का जन्म दोपहर के वक्त हुआ था इसलिए उनका पूजन इसी समय पर किया जाना चाहिए।
- चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अगस्त की रात 8:27 बजे से हो जाएगा और इसका शुभ समय 25 अगस्त की रात 8:31 बजे तक रहेगा।
- दोपहर 2:36 तक मंगलकारी रवि योग रहेगा।
- इस योग में की गई गणपति स्थापना शुभ फल देती है।
- लोग सुबह में उठकर सोने, चांदी, तांबे और मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करते हैं।
- पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों को दान और भोजन करते हैं।
- गणेश पूजा में गणपति भगवान को 21 लड्डुओं का भोग भी लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2017 की 21 तस्वीरें: ऐसे करें पूजा
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2017: महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘गणेश उत्सव’