वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में बुधवार को पूरे कर्नाटक में प्रदर्शन हुए। मंगलवार को उनके आवास पर तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। राज्य भर में उनकी हत्या की निंदा हो रही है।
मौन विरोध प्रदर्शन-
- विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ में पत्रकार, कार्यकर्ता, लेखक, चिंतक और महिला संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हैं।
- लोग यहां मौन विरोध प्रदर्शन करने के लिए टाउन हॉल में एकत्रित हुए और उन्होंने तख्तियां पकड़ रखी थी।
- एक तख्ती पर लिखा था, “आप किसी शख्स की हत्या कर सकते हैं, उसके विचारों की नहीं।”
- विक्टोरिया अस्पताल परिसर में भी पत्रकारों ने मौन विरोध प्रदर्शन किया।
- जहां गौरी लंकेश का पोस्टमॉटर्म हुआ है।
- राज्य भर में मंगलुरू, कलबुरगी, धारवाड़, कोप्पल आदि क्षेत्रों में नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
- हत्या के विरोध में मैसूर में पत्रकारों ने अपने कंधों पर काले फीते बांधे और उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
- नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई।
अमेरिकी दूतावास ने की गौरी लंकेश की हत्या की निंदा-
- अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की।
- दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘भारत में अमेरिकी मिशन भारत व दुनिया भर में प्रेस की आजादी के समर्थकों के साथ मिलकर बेंगलुरु में सम्मानित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निदा करता है।’
- इसमें कहा गया है, ‘हम सुश्री लंकेश के परिवार, मित्रों व सहयोगियों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं।’