दिल्ली में एक जर्मन नागरिक के ऊपर हमला करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की है.
सुषमा स्वराज ने की दिल्ली पुलिस की तारीफ-
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली पुलिस की तारीफ की.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की.
- यह घटना गीता कॉलोनी के पास हुई थी.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों रिजवान उर्फ इरफान और राजकिशोर को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों ने जर्मन नागरिक के ऊपर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया था.
- हमले के बाद उससे उसका मोबाइल और पर्स भी लूट लिया था.
- उसके पर्स में लगभग 9000 रुपये थे.
- जर्मन नागरिक का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
- इस मामले का सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया था.
- सुषमा स्वराज ने इस मामले की रिपोर्ट में मांगी थी.
- इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
The two accused wanted for attack on German national have been arrested. Good work by @DelhiPolice. @rajnathsingh @LtGovDelhi.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 8, 2017
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जर्मन नागरिक पर हुआ हमला, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें: पटना राजधानी एक्सप्रेस में लूट, रेल मंत्री ने दिए जाँच के आदेश!