दार्जीलिंग में बीते कुछ दिनों से गोरख जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बंद का एलान किया गया है. बता दें कि यह बंद उनके द्वारा अपने मांगों को पूरा करने के लिए किया गया है. जिसके बाद अब इस मामले पर GJM के प्रमुख बिमल गुरुंग का बयान आया है जिसमे उन्होंने अपने आंदोलन को जारी रखने की बात की है.
राजनाथ ने दार्जीलिंग की जनता से की शांति बनाने की अपील :
- पश्चिम बंगाल के खूबसूरत शहर दार्जीलिंग में इन दिनों काफी अशांति का माहौल हैं.
- आपको बता दें कि यहाँ पर गोरख मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बंद का ऐलान किया गया है.
- बता दें कि यह बंद उनकी मागों को पूरा करने के लिए किया गया है.
- जिसके बाद इस पार्टी के प्रमुख ने इस दिशा में एक बयान जारी किया है.
- बिमल गुरुंग के इस बयान के अनुसार यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.
- उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गयी तो वे एक समस्या बन सकते हैं.
- बता दें कि उन्होंने यह साफ़ कर दिया है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती यह हड़ताल चलती रहेगी.
- इस हड़ताल के दौरान यहाँ की पुलिस द्वारा इस पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी थी.
- जिसके बाद इन कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन और तेज़ कर दिया और यहाँ हिंसा शुरू हो गयी.
- जिसके बाद अबिस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ममता बैनर्जी से संपर्क साधा गया है.
- साथ ही दार्जीलिंग की स्थिति का उनसे जायज़ा लिया गया है,
- जिसके बाद अब राजनाथ सिंह द्वारा शांति की अपील की गयी है.
- साथ ही उनसे यहाँ पर हर तरह से सरकार का हर आदेश मानने की भी बात की गयी है.
- आपको बता दें कि GJM द्वारा किये गए इस आंदोलन के बाद कोर्ट द्वारा इसे गलत ठहराया गया था.
- साथ ही इस आंदोलन और इस बंद को जल्द से जल्द ख़त्म करने के आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : अनंतनाग : बिजबेहरा में सेना के दस्ते पर हुआ आतंकी हमला!