आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली है. जिसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जनता को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी आज गोवा पहुंचे हैं जहाँ वे मापुसा की जनता को संबोधित कर रहे हैं.
सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान पर साधा निशाना :
- आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली है.
- जिसके तहत पार्टी जनता को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
- इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज गोवा पहुंचे हैं.
- बता दें कि वे गोवा के मापुसा से जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- अपने संबोधन में उन्होंने सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को निशाना बनाया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बोलते हैं उन्होंने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है.
- परंतु गोवा की जनता जानती है कि यह सच नहीं है.
- साथ ही उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी भी जानते हैं कि यह सच नहीं है.
- इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम बहुत बोलते हैं,
- साथ ही कहा कि वे काफी अच्छा भी बोलते हैं, परंतु वे किसी कि सुनते नहीं हैं.
- राहुल ने पीएम के मन की बात पर भी निशाना साधा है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा अपनी मन की बात बोलते हैं.
- परंतु वे कभी दूसरों के मन की बात नहीं सुनते ना ही इसे जानने की कोशिश करते हैं.
- इसके अलावा अपने संबोधन में उन्होंने जनता से वादा किया.
- जिसके तहत अगर गोवा में कांग्रेस की सरकार बनती है,
- तो गोवा के विकास का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
- साथ ही गोवा को भ्रष्ट्राचार मुक्त करने का ज़िम्मा उठाया जाएगा.