देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की कल से शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत गोवा व पंजाब में कल एक ही चरण में मतदान होने है. जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. बता दें कि गोवा में विधानसभा के लिए 40 सीटों पर मतदान होना है.
131 उम्मीदवार दक्षिण व 119 उम्मीदवार उत्तरी गोवा से लड़ेंगे चुनाव :
- गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 250 उम्मीदवारों ने अपनी कमर कास ली है.
- बता दें कि वर्ष 2012 में करीब 202 उम्मीदवारों ने चुनावों में हिस्सा लिया था.
- इस चुनाव में दक्षिणी गोवा से करीब 131 उम्मीदवार लड़ेंगे,
- वहीँ उत्तरी गोवा से करीब 119 उम्मीदवार इस घमासान में शामिल होंगे.
- बता दें कि इस वर्ष करीब 1.08 लाख मतदाता अपना मतदान करेंगे.
- यही नहीं इस साल EVM मशीनों के साथ ही वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रायल(VVPAT) मशीन भी इस्तेमाल होगी.
2012 विधानसभा चुनावों पर एक नज़र :
बीजेपी- 56 सीटें
कांग्रेस – 9 सीटें
अन्य- 10 सीटें
चुनाव पर एक नज़र :
मतदाता : 1110884
पुरुष मतदाता : 546742
महिला मतदाता : 564142
उम्मीदवार- 251
महिला उम्मीदवार- 19
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें