आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी कमर कास ली है. जिसके तहत पार्टी ने गोवा चुनाव के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस घोषणापत्र में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिया गया है.
एल्विस गोम्स होंगे उम्मीदवार :
- आगामी गोवा चुनावों के लिए अब आप पार्टी ने अपनी कमर कस ली है.
- जिसके तहत उन्होंने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.
- बता दें कि अपने घोषणापत्र में पार्टी ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर भारी ज़ोर दिया है.
- इसके अलावा आप की ओर से एल्विस गोम्स ने मुख्यमंत्री पद से उम्मीदवार हेतु घोषणा भी की है.
- इसके अलावा घोषणा पत्र में कहा गया है कि ‘तटों पर महिलाओं के लिए महिला लाइफगार्ड,
- चेंजिग कक्ष और शौचालय बनवाये जाएगें.
- पार्टी ने महिलाओं के लिए गरिमा का ऐलान करते हुए कहा कि सामुदायिक न्याय केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी.
- ऐसा इसलिए जिससे परामर्श के लिए सुरक्षित, सुलभ और गरिमापूर्ण मंच तथा मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध हो पाए.
- आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में तटीय राज्य में 5 महिला थाने बनाने का वादा भी किया है.
- पार्टी ने हफ्ते के 24×7 घंटे विश्वस्तरीय बस सेवा जारी करने का भी आश्वासन दिया है.
- इसके अलावा निःशुल्क वाई-फाई ज़ोन, स्वच्छ जल और बिजली के बिल को 50 फीसदी तक घटाने का वादा किया.